छत्तीसगढ़। (thugs facebook) आज फेसबुक पर ठग की काली करतूतों की इंटी सियासत में भी हो गई है। हुआ ये, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसे खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
इसके बाद जब मीडिया से मुख्यमंत्री भूपेश से पूछा तो उन्होंने कहा, ठग से कौन ठगी कर सकता है। वैसे अंदाज मजाकिया लहजे में था, खैर उन्होंने इसके बहाने रमन पर वार करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा इनके कार्यकाल में तो खुद वे चिटफंड के जरिए लोगों को ठगा है। इसके जवाब में डॉक्टर रमन सिंह ने भी कहा कि भूपेश को मेरे ट्विटर एकाउंट देखने से ही फुर्सत नहीं है। वो तो मेरे एकाउंट पर ही टकटकी लगाए रहते हैं।
ठग के साथ में ठगी? pic.twitter.com/AYw4HMe7Vd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2023
खुद इस मामले में एक पोस्ट के जरिए डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया यूजर्स को आगाह करते हुए लिखा- फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें। डॉ रमन सिंह की आईडी को हैक करने, फेक आईडी बनाने के इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। सभी ने ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़े एक्शन की बात करते दिखे। साथ ही पुलिस से ऐसे केसों में तत्काल एक्शन लेने की बात कही है।