10 लोकसभा सीटों पर ‘BJP-कांग्रेस’ के प्रत्याशियों में कौन कितना धनवान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Chhattisgarh) के दूसरे और तीसरे चरण के लिए वोटिंग होना बाकी है।

  • Written By:
  • Updated On - April 25, 2024 / 02:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Chhattisgarh) के दूसरे और तीसरे चरण के लिए वोटिंग होना बाकी है। इस चरण में कुल 209 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) के 20 प्रत्याशियों में से 18 करोड़पति है। हालांकि पैसे और संपत्ति के मामले में भाजपा प्रत्याशियों को कांग्रेसियों ने पछाड़ दिया है। कोरबा से कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत सबसे अमीर हैं। उनके पास 17.93 करोड़ की संपत्ति है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार अपनी ही पार्टी प्रत्याशियों में 4.10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के साथ 7वें स्थान पर हैं।

वहीं बृजमोहन अग्रवाल 17.7 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उन्हें भाजपा ने रायपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जांजगीर-चापा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया का नाम है।

  • करोड़पति होने के बाद भी कर्जदार

बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इसके बाद भी अधिकांश प्रत्याशी कर्जदार हैं। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, किसी प्रत्याशी पर लाखों तो किसी पर करोड़ों रुपए का कर्ज बकाया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत, मेनका सिंह और बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े कर्जदार नहीं हैं।

  • संतोष पांडेय के पास खुद की कार तक नहीं

भाजपा के राजनांदगांव प्रत्याशी संतोष पांडे के पास वाहन के नाम पर सिर्फ एक बाइक है। वहीं 1 लाख 8 हजार रुपए कैश है। ऐसे ही रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पास पैसों के अलावा एक बंदूक भी है। राठिया हथियार के शौकीन है, उनके पास सिंगल बैरल बंदूक है।

  • दूसरे-तीसरे चरण में 1.91 करोड़ से ज्यादा मतदाता

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इन चरणों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य 1 करोड़ 91 लाख 86 हजार 223 मतदाता तय करेंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 96 लाख 47 हजार 72, पुरुष मतदाताओं की संख्या 95 लाख 38 हजार 471 और थर्ड जेंडर मतदाताओ की संख्या 680 है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘कैमरा-फ्रेम’ के लिए भिड़े प्रवक्ता! इधर मंत्री ‘केदार कश्यप’ ने छोड़े सियासी तीर

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल को वोट देना यानि नवाज खान-अकबर और ढेबर को वोट देना–भाजपा