BJP की सदस्यता अभियान से क्यों उड़ी है ‘भूपेश-बैज-राहुल’ की नींद ?… केदारनाथ गुप्ता ने गिना डाले कारण

By : hashtagu, Last Updated : September 6, 2024 | 6:52 pm

  • भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के लिए लिए सतत समर्पित रहते हैं – केदारनाथ गुप्ता
  • भाजपा के सदस्यता अभियान को मिल रहे जबर्दस्त रिस्पॉन्स से दीपक बैज, भूपेश बघेल, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की नींद उड़ गई है
  • देश में राजनीति के अपराधीकरण की शुरुआत करने के कांग्रेस ही जिम्मेदार है – केदारनाथ गुप्ता
  • रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (BJP State spokesperson Kedar Nath Gupta) ने दो टूक कहा है कि देश में राजनीति के अपराधीकरण की सुरुआत करने के लिए सिर्फ, और सिर्फ कांग्रेस ही जिम्मेदार है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के लिए लिए सतत समर्पित रहते हैं और हमारा अपराधों से कोई लेना-देना नहीं रहता। नैना साहनी, जेसिका लाल हत्याकांड से लेकर छत्तीसगढ़ के पखांजूर में कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा नेता की हत्या कर दिए जाने का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि बैज को पहले अपनी कांग्रेस के आपराधिक राजनीतिक चरित्र पर नजर डाल लें।

    • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि बैज को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, कांग्रेस में स्लीपर सेल के लोग सक्रिय हैं। तो बैज बताएँ कि अपराधी किस पार्टी में हैं? भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता है, तो बैज को बताना चाहिए कि अपराधियों की पार्टी कौन है? श्री गुप्ता ने कहा कि वास्तव में भाजपा के सदस्यता अभियान को मिल रहे जबर्दस्त रिस्पॉन्स से दीपक बैज, भूपेश बघेल, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं की नींद उड़ गई है।

    केवल तीन दिनों में देशभर में एक करोड़ से ज्यादा लोग भाजपा के सदस्य बने हैं तो क्या दीपक बैज एक करोड़ देश की जनता को अपराधी मानते हैं? श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी, समाजसेवा करने वाली विश्व की सबसे बड़ी एक लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी है जिसके नेताओं ने देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपनी जान निछावर कर दी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारत को एक रखने के लिए, अखंड भारत की स्थापना के लिए कांग्रेस से लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी। हम राष्ट्रवादी लोग हैं, हमारा अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। बैज अपनी कांग्रेस की चिंता करें, जिसके राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता कई मामलों में जेल जाकर आजकल बेल पर घूम-घूमकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस की हार के लिए ‘जिलाध्यक्ष’ ही जिम्मेदार बड़े नेताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं ?-देवलाल ठाकुर

    यह भी पढ़ें :सदस्यता अभियान : भाजपा के लिए देश पहले, जनता को ‘परिवार’ मानकर काम करती है भाजपा-विष्णुदेव साय

    यह भी पढ़ें :CG-BJP का एक तीर-दो निशाना : तथाकथित युवा हितैषी ‘कांग्रेस’ के झूठ का पर्दाफाश…VIDEO वार