रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के सीएम के रूप में विष्णुदेव सॉय की ताजपोशी के बाद अब प्रदेश में हुए अब तक घोटाले की जांच की मांग उठने लगी है। इस मांग के बीच पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर (Former Home Minister Nankiram Kanwar) भी कूद चुके हैं।
उन्होंने कहा, ननकीराम कंवर ने कहा, भाजपा सरकार को हमने सलाह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को जेल (Bhupesh-Singhdev jailed) भेजा जाए। प्रशासनिक दृष्टि से कांग्रेस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। जिन अधिकारियों की संलिप्तता है उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने भी संकेत दे दिया है कि घोटाले में संलिप्त सभी को जेल भेजेंगे। सट्टा कोयला घोटाला को लेकर केंद्र के अधिकारी ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री ही कोयला चोरी करवाता था, जो आईएएस अफसर जेल गए हैं वो भले न बोले, लेकिन सट्टा खिलाने वाले ने बोल दिया है कि पैसा भेजता था।
यह भी पढ़ें : Political Story : ‘क्यों’ कांग्रेस की हार ‘BJP’ के निशाने पर! इसके सियासी मायने