रायपुर। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर छत्तीसगढ़ के वन-जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप(Minister Kedar Kashyap) ने तंज कसा है. कांग्रेस के जलेबी(Jalebi of Congress) के ऑर्डर पर मंत्री कश्यप ने कहा कि पिछले 15 साल से कांग्रेस लगातार मिठाइयों को ऑर्डर दे रही है, लेकिन उठा नहीं पा रही। न कांग्रेस का काम चल पा रहा है, न उसके नेता चल पा रहे हैं. इस बार उन्होंने जलेबी का ऑर्डर दिया था, लेकिन जलेबी भी नहीं चल पाई। हम उन्हें मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए आमंत्रित करते हैं. वे वहां आएंगे तो हम उन्हें जलेबी खिलाएंगे। हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेसी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता कह रहे थे कि अपना नाम बदल लेंगे। लेकिन, अब पता नहीं वे अपना कौन सा नाम रखेंगे।
छत्तीसगढ़ में महतारी सदन के निर्माण में मिली स्वीकृति को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पंचायत मंत्री हमारी माता बहनों को सशक्त करने के लिए लगातार नई योजनाएं बना रहे हैं. महतारी सदन की भी स्वीकृति उन्होंने दी है. उन्होंने निश्चित तौर पर माता-बहनों के लिए काम किया है. दक्षिण रायपुर में कांग्रेस पार्टी के लिए उम्मीदवार चुने जाने को लेकर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश में ही नेता खोजना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस के बड़े नेता ही सर दर्द बन चुके हैं।
झारखंड में बनेगी बीजेपी की सरकार- मंत्री कश्यप
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के वन-जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप चुनाव रणनीति तैयार करने झारखंड प्रवास पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, पंच प्रण से झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. वे झारखंड की विधानसभा खूंटी पहुंचे. उन्होंने यहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक भी की. उन्होंने पंच प्रण को लेकर भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इससे एक दिन पहले उन्होंने सिमडेगा विधानसभा में बैठक की थी. उन्होंने यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की ।