बिलासपुर। चुनावी साल में विकास के घोड़े को सरपट दौड़ाने के लिए कांग्रेस (MLA Shailesh Pandey) विधायक शैलेष पांडेय सीएम भूपेश (Bhupesh) के दरबार में पहुंचे। जहां सीएम और विधायक गर्मजोशी के साथ मिले। इस दौरान शैलेष पांडे ने अपने विधानसभा के वाड के विकास के लिए अतिरिक्त फंड मांगें। जिस सीएम भूपेश ने जल्द ही राशि जारी करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा की।
इस मौके पर बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाजों के भूमि आवंटन, वार्ड में विकास के लिए अतिरिक्त फंड, शहर के लिए स्वीकृत योजनाओं की जानकारी सहित नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग रखी। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि विभिन्न समाज एवं संगठनों ने भवनों के लिए भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा हुई है। अब जल्द ही समाज एवं संगठनों को भूमि आवंटन की जाएगी, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षदों की ओर से विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव दिए गए हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री से अतिरिक्त फंड देने की मांग की गई है। ताकि सभी वार्डों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके अतिरिक्त बिलासपुर के लिए स्वीकृत योजनाओं में लंबित होने के संबंध में भी चर्चा हुई है। इसी तरह १३२ केवीए विद्युत सबस्टेशन, तिफरा बाईपास, अरपा नदी में ब्रिज निर्माण, व्यापार विहार से सिरगिट्टी फ्लाईओवर जैसी महत्वपूर्ण कार्यों को अति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग रखी है।
विधायक पांडेय ने कहा कि गरीब बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बिलासपुर से अधिक से अधिक स्कूलों को शामिल करने की मांग की गई है।