विधायकों की क्यों हो गई बल्ले-बल्ले, इन्हें मिला ये तोहफा

By : hashtagu, Last Updated : October 11, 2024 | 8:11 pm

विधायकों को अब मिलेगा दोगुना यात्रा भत्ता, जारी अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधायकों को अब प्रति किलोमीटर यात्रा भत्ता 20 रुपए(Traveling allowance 20 rupees) मिला करेगा. अब तक विधायकों को प्रति किलोमीटर 10 रुपए यात्रा भत्ता मिला करता है। इस संबंध में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विधान मण्डल यात्रा-भत्ता(Chhattisgarh Legislative Assembly Traveling Allowance) नियम 1957 में संशोधन किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधान मंडल यात्रा भत्ता नियम, 1957 के तहत किसी विधायक का निवास स्थान राजधानी रायपुर से 8 किलोमीटर से ज्यादा दूर है, तो विधानसभा सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने वाहन से यात्रा करने पर उन्हें भत्ता दिया जाता है ताजा अधिसूचना के बाद अब विधायकों को 10 रुपए की बजाए 20 रुपए प्रति किलोमीटर यात्रा भत्ता मिला करेगा।