मूणत के बयान पर क्यों तिलमिला उठी कांग्रेस, क्या बोल गए दीपक बैज
By : hashtagu, Last Updated : October 11, 2024 | 7:58 pm
रायपुर। महादेव सट्टा एप संचालक सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर विधायक राजेश मणूत ने कहा कहा बीजेपी इसके संचालन के पीछे संलिप्त सभी पर कार्रवाई करेगी। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज सवाल कर रहे हैं कि आखिर किस-किस को कमीशन मिल रहा है। विधायक राजेश मूणत ने इस बड़ी करवाई को लेकर कहा है कि बीजेपी लगातार इस अभियान में जुटी है, जो इसका बैकसपोर्ट कर संचालन करते थे, उन पर कार्रवाई हो रही है। छत्तीसगढ़ का पुलिस विभाग काम कर रहा है। जितने लोग घोटाले(scams) में संलिप्त हैं, सभी पर बीजेपी सरकार कार्रवाई करती रहेगी।
इधर, राजेश मूणत के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल किया है डबल इंजन की सरकार 10 महीने के बाद भी महादेव सट्टा एप(Mahadev satta app) बंद क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि सरकार को कार्रवाई करने से किसने रोका है। महादेव सट्टा एप में सबसे ज़्यादा एफआईआर, कार्रवाई और गिरफ़्तारी कांग्रेस की सरकार में हुई, और इसे बंद करने हमने केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी, बीजेपी ने अब तक कितने एफआईआर और गिरफ्तारियां की है।
दीपक बैज ने कहा, महादेव एप के नाम से चुनाव लडऩे वाली सरकार को शपथ ग्रहण के साथ एप बंद कर देना चाहिए था। लेकिन जिस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने चुनाव में विपक्ष के खिलाफ एजेंडा तैयार किया। आज दस महीने के बाद भी
महादेव सट्टा एप बंद नहीं करा पाई। बैज ने सवाल उठाया कि किसको-किसको कमीशन मिल रहा है, ये सरकार बताए और आखिर अब तक एप बंद क्यों नहीं हो सका है।
इधर धान खरीदी को लेकर भी मचा सियासी घमासान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू करने की मांग की है, उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किसानों की चिंता को लेकर बयान दिया कि अब तक धान खरीदी की तारीख घोषित नहीं की गई है, जिससे किसान असमंजस में हैं। उन्होंने सरकार से धान खरीदी का लक्ष्य 200 लाख मीट्रिक टन निर्धारित करने की भी मांग की।
इसको लेकर बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, अभी धान पककर तैयार ही नहीं हुआ किसान कहां से परेशान हो रहे हैं। धान खरीदी को लेकर मंत्री मंडलीय समिति की बैठक हो चुकी है। इस साल 160 लाख मेट्रीक टन धान खऱीदा जाएगा। सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने की चिंता कर रही है।
बीजेपी जनता से कर रही है संवाद
कांग्रेस रायपुर दक्षिण में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। इसको लेकर विधायक मूणत ने कहा कि, बीजेपी लगातार जनता से संवाद करती है जनता से जुड़ी है। कांग्रेस पार्टी ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया की जनता समर्थन में आए। कांग्रेस पार्टी अपने क़ो जीवित रखने के लिए सम्मेलन करने जा रही है। शहरी चुनाव के लिए भाजपा कटीबद्ध है। सदस्यता अभियान के तहत बूथ तक पहुंचकर आम जनता से संवाद कर रही है और इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा।
महादेव में शामिल सभी लोगों पर होगी कार्रवाई : मूणत
महादेव बेटिंग एप का मुख्य सरगना की गिरफ्तारी पर विधायक मूणत ने कहा कि, सरगना सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तार की दुबई में हुई है। बैक सपोर्ट से जो एप चला रहे हैं उन पर लगातार कार्यवाही हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस सक्रियता से काम कर रही है और जितने लोग शामिल हैं सबके ऊपर कार्रवाई होगी।