6वीं मंजिल से क्यों कूदी छात्रा, परिजन नहीं बता पाए वजह
By : madhukar dubey, Last Updated : February 28, 2023 | 9:23 pm
पुलिस को संदेह है कि आलिया को किसी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा होगा। हालांकि इस बारे में अभी तक परिजनों का बयान नहीं लिया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आलिया का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
टिकरापारा थाना की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस केस में स्कूल और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी । खुदकुशी करने वाली स्टूडेंट संतोषी नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ा करती थी।
बता दें, बोरियाखुर्द स्थित RDA कॉलोनी के पास स्टूडेंट अपने रिश्तेदारों के घर रहा करती थी। आलिया नाम की इस छात्रा के पिता बस्तर में रहते हैं ,वहां से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर भेजा था। आलिया यहां अपनी फूफी के पास रह रही थी।
आलिया की बहन ने बताया, सब कुछ ठीक था, फिर न जाने क्या हुआ
आलिया की बहन सानिया ने बताया कि आलिया को किसी बात से कोई परेशानी नहीं थी, ना ही कभी उसने कोई ऐसी बात शेयर की, जिससे ऐसा लगे कि वह परेशान है। सुबह सब कुछ ठीक था, वह स्कूल गई हुई थी और वापस लौटते हुए दोपहर के समय उसने यह कदम उठा लिया। सानिया ने बताया कि आलिया के पास मौजूद आईडी कार्ड को देखकर कुछ लोगों ने घर में कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी।
सबसे बड़ी बेटी थी आलिया
कक्षा 9वी में पढ़ने वाली आलिया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। आलिया के तीन छोटे भाई हैं। बस्तर में आलिया के पिता का पोल्ट्री फार्म संबंधित कारोबार है। आलिया के माता-पिता कभी-कभार उससे मिलने आया करते थे।