आखिर क्यों भड़क उठे ‘MLA बृहस्पत’ के समर्थक! निकाली रैली

विधायक बृहस्पत सिंह के समर्थकों की बलरामपुर में हो रही जनसभा को प्रशासन ने रोक दिया।

  • Written By:
  • Updated On - October 10, 2023 / 03:50 PM IST

  • आचार संहिता लगने के बाद बृहस्पत समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन : बलरामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन रोका तो निकाली रैली; कहा- रामानुजगंज में नहीं चलेगा पैराशूट प्रत्याशी

छत्तीसगढ़। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) के समर्थकों की बलरामपुर में हो रही जनसभा को प्रशासन ने रोक दिया। समर्थकों की सभा सोमवार को आचार संहिता लगने के बाद चल रही थी। SDM ने सभा स्थगित कराई तो समर्थकों ने रैली (Supporters rally) निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर दिया। समर्थकों ने कहा कि रामानुजगंज में पैराशूट प्रत्याशी को कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन विधायक बृहस्पत सिंह को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान और फिर उनके समर्थक अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की की रामानुजगंज से दावेदारी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। इसी के चलते विधायक के समर्थकों ने कांग्रेस सम्मेलन बुलाया, पर इसमें खुद बृहस्पत सिंह शामिल नहीं हुए।

बृहस्पत समर्थकों को टिकट कटने की आशंका

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान के बाद बृहस्पत समर्थक आशंकित हैं कि विधायक का टिकट काटा जा सकता है। कांग्रेस सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि रामानुजगंज क्षेत्र 25 साल तक भाजपा के कब्जे में था, जिसे बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में किया। बृहस्पत सिंह ने पूरे समय क्षेत्र के लिए काम किया। रामानुजगंज में कांग्रेस का हाथ मजबूत किया।

प्रशासन ने बंद कराई सभा, निकाली रैली

साप्ताहिक बाजार के दिन आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। इस बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। एसडीएम करुण डहरिया के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सम्मेलन बंद करा दिया। इसके बाद विधायक समर्थकों ने बस स्टैंड तक रैली निकाली। एसडीएम ने कहा कि आचार संहिता लग जाने के कारण सभी पूर्व अनुमति निरस्त कर दी गई है।

विधायक का टिकट काटा तो कांग्रेस भुगतेगी खामियाजा

सभा में कांग्रेस पदाधिकारी अशोक जायसवाल, अरुण तिर्की, मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, बीसीसी अध्यक्ष यासीन अंसारी, साधु चरण यादव, राजकुमार यादव, विकास दुबे, संजीव कुमार गुप्ता, नपा अध्यक्ष सुंदरमणी, बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विधायक का टिकट काटा गया, तो इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। टिकट विधायक को ही मिलना चाहिए।

सिंहदेव और बृहस्पत ने एक-दूसरे पर साधा था निशाना

सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आयोजित सभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि मुझ पर किसी ने जान से मारने का आरोप लगाया, इसलिए वहां समझौता नहीं हो सकता। वहां क्या होगा, लोग जाने, पार्टी जाने, लेकिन मेरी तरफ से समझौता नहीं होगा। इससे पहले बृहस्पत सिंह ने सिंहदेव पर अपने ऊपर हमला करने का आरोप लगाया था। कहा था वे महाराजा हैं और अगर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो मेरी हत्या करा सकते हैं।

इनपुट (भाेजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : CG Assembly elections 2023 : कर्मचारियों की छुट्टी पर बैन! ‘बुजुर्ग और दिव्यांग’ घर से कर सकेंगे मतदान