चुनावी खेल में कमल छाप ताशपत्ती इंट्री से क्यों चिढ़ी कांग्रेस, बैज ने जड़े बीजेपी पर गंभीर आरोप

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के रण में कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार का दौर शुरू अपने चरम पर है। ऐसे में पीसीसी चीफ दीपक बैज

  • Written By:
  • Publish Date - November 9, 2024 / 08:11 PM IST

  • चुनावी खेल में कमल छाप ताशपत्ती का दांव, मच गया सियासी बवाल
  • प्रेसवार्ता में कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लगाए भाजपा पर जड़े गंभीर आरोप
  • ताशपत्ती घर-घर बांटे पर कहा-भाजपा अवैध सट्टा कारोबार को दे रही बढ़ावा
  • दुर्ग एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल, असफलता छिपाने के लिए बदमाश को मारा गया

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (By-elections of Raipur South Assembly Constituency)के रण में कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार (Counterattack between Congress and BJP)का दौर शुरू अपने चरम पर है। ऐसे में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा द्वारा घर-घर कमल छाप ताशपत्ती बांटे जाने का गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा भाजपा अवैध सट्टा कारोबार को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बंट रहा है। प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है। गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में जुआ खेलने के लिए ताश बांट रही है।

उन्होंने कहा कि अवैध सट्टा का कारोबार चलाने का ठेका भाजपा ने ले लिया है, और युवाओं को चुनाव के लाभ के लिए सटोरी बनाने की तैयारी है। लेकिन दक्षिण की मतदाता समझ रही है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है, और चुनाव में सभी जवाब देने को तैयार है।

भाजपा पर लोगों को प्रलोभन देने का आरोप

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और एक-एक कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी भी दिवाली ही मना रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हार के डर से भाजपा पर लोगों को प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया।

एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल

दुर्ग में अपराधी के एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े करते हुए बैज ने सरकार पर पाप धोने और असफलताओं को छुपाने के लिए ये छोटे एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बधाई भी दी है लेकिन यह भी कहा कि एक एनकाउंटर करने से पुलिस और सरकार को कौन सी बड़ी सफलता मिल गई है।

उन्होंने पलारी में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि दारू पीकर सड़क पर नाचते नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई के बजाय सरकार पुलिस पर कार्रवाई कर रही। उन्होंने टीआई के सतनामी समाज से होने के चलते निलंबित करने पर भी सरकार से सवाल किया है, और अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े:  जमशेदपुर में अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़, बोले- ‘जनता का उत्साह बता रहा कि भाजपा आने वाली है’