साय कैबिनेट में 2 से अधिक मंत्री लेंगे शपथ ? विस्तार अगले हफ्ते

By : madhukar dubey, Last Updated : January 8, 2025 | 9:52 pm

  • 12 से 13 जनवरी तक शपथ ग्रहण होने के लगाए जा रहे हैं कायस
  • दावेदारों को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज
  • रायपुर। छत्तीसगढ़ में हरियाणा की तरह मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों का फार्मूला (Chhattisgarh has the formula of 14 ministers including the Chief Minister like Haryana.)लागू हो सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के साथ इस पर अब जल्द ही फाइनल मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि 12-13 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि आ गई है।
    छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच ताजा अपडेट है यह कि शपथ समारोह जिसका इंतजार एक साल से हो रहा था, वो खत्म होने वाला है। तारीख के साथ-साथ सूत्रों के मुताबिक यह भी कहना है कि 2 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। पार्टी में ऊपर से नीचे तक दखल रखने वाले सूत्र बताते हैं कि साय कैबिनेट का विस्तार 12 या 13 जनवरी को तय(Sai cabinet expansion decided on 12 or 13 January) है।

    अगर सब कुछ सही समय पर हुआ तो 12 जनवरी शाम साय सरकार में शामिल होने मंत्री शपथ ले सकते हैं। किसी कारण से 12 तारीख को नहीं हो पाया तो, 13 जनवरी सुबह शपथ समारोह तय माना जा रहा है।

    इन दावेदारों का ये है सियासी समीकरण

    संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा में आरएसएस बैक ग्राउंड से आने वाले दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जाना तय है। कहते हैं कि संघ से भी उन्हें मंत्री बनाए जाने का दबाव है। संघ से उनके नाम की पैरवी की खबर है। साथ ही यादव समाज को साधने के लिहाज से भी मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दिए जाने की वकालत की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी मंत्री बनने वाले संभावित चेहरों में मजबूत माने जा रहे हैं।
    इसके अलावा अमर अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। संगठन सूत्र कहते हैं कि उनका नाम लगभग तय है। 14 साल तक मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने के लिए पहचाने जाते हैं। भीड़ से अलग रहकर काम करने में भरोसा करने वाले अमर अग्रवाल ने पूर्ववर्ती रमन सरकार में आबकारी पॉलिसी बनाई थी। शराब बिक्री का ठेका सिस्टम खत्म किया था। इस फैसले से आबकारी राजस्व में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई थी। अमर अग्रवाल देश में इकलौते चेहरे रहे हैं, जो सर्वाधिक लंबे समय तक जीएसटी काउंसिल में बतौर सदस्य शामिल थे।

    यह भी पढ़ें:  नगरीय और पंचायत चुनावी सम्मेलन को धार देगी बीजेपी की कोर कमेटी