बस्तर संभाग के 43 BJP नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा!

नक्सलियों में बौखलाहट इतनी बढ़ गई हैं कि वे अब बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे है। हाल ही में दो बीजेपी नेताओं की हत्याओं से शासन चौकन्ना हो..

  • Written By:
  • Updated On - March 9, 2024 / 10:57 PM IST

रायपुर। नक्सलियों में बौखलाहट इतनी बढ़ गई हैं कि वे अब बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे है। हाल ही में दो बीजेपी नेताओं की हत्याओं से शासन चौकन्ना हो गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने 43 बीजेपी नेताओं (43 BJP leaders) को X श्रेणी की सुरक्षा (X class security) मुहैया कराने का फैसला लिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में जवानों के एक्शन से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है।

  • कुछ दिनों पहले ही बीजापुर इलाके में दो बीजेपी नेताओं की नक्सलियो ने हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले बीजेपी नेताओं की सुरक्षा खतरे में है।

इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के नेताओं को सुरक्षा दिए जाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार द्वारा सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है। आज जारी सुरक्षा वाली लिस्ट में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है जिन पर पहले भी नक्सली हमले हो चुके हैं या नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। राज्य सरकार जल्द ही इन सभी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है।

यह भी पढ़ें :CG-Political Story : राजनाथ सिंह की ‘दहाड़’ के सियासी मायने! ‘विष्णुदेव-साव-शर्मा-देव-चाहर-नेताम’ ने छोड़े कांग्रेस पर सियासी तीर

यह भी पढ़ें :Inside story : चौलेश्वर चंद्राकर की ‘सियासी चिट्ठी’ का धमाका! कांग्रेस की अंदरुनी ‘खींचतान’ की पोल-पट्टी

यह भी पढ़ें : भाजपा गठबंधन : चंद्रबाबू नायडू बोले, मैं एनडीए में दोबारा शामिल होकर खुश हूं