X Story : BJP ने छेड़ा ‘भोग-विलास-खोटा इतिहास’ का पोस्टर वार! सियासी मायने

बीजेपी का आक्रामक चुनाव प्रबंधन का लोहा देश ही नहीं अब पूरा विश्व मानने लगा है। सोशल मीडिया की दुनिया में चुनावी जंग को जीतने के लिए बीजेपी..

  • Written By:
  • Updated On - February 17, 2024 / 08:29 PM IST

छत्तीसगढ़। बीजेपी (BJP) का आक्रामक चुनाव प्रबंधन का लोहा देश ही नहीं अब पूरा विश्व मानने लगा है। वैसे भी सोशल मीडिया की दुनिया में चुनावी जंग को जीतने के लिए बीजेपी के पास बेहतरीन टीम है। जो हर मुद्दे को इस ढंग से उठाते हैं कि वह जबरदस्त तरीके से वायरल होता है। एक तरफ जहां PM मोदी की दहाड़ के आगे ‘विपक्ष बौना’ दिखता है। वहीं राजनीतिक जानकारों के मुताबिक विपक्ष के पास पीएम मोदी (PM Modi) को घेरने के लिए कोई ज्वलंत मुद्दा भी नहीं है। वैसे महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों की गूंज जनता को अनसुनी लगती है। क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों में भी रहे हैं। लेकिन अभी तक पीएम मोदी के विकल्प के रुप में कोई चेहरा देश के सामने नहीं आ सका है।

कांग्रेस राहुल गांधी को देश का चेहरा बनाने में जुटी है। लेकिन इसमें कुछ हद तक जब तक सफल होती हैं तो मोदी अपने भाषण शैली से सवालों को घेरे में लेते हुए गांधी परिवार और पूर्ववर्ती कांग्रेसनीति सरकारों पर हमलावार हो जाते हैं। इधर बीच मोदी पर राहुल गांधी द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने अपना सियासी पलटवार तेज कर दिया है। अभी हाल ही में संसद में पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर सवाल खड़े किए। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मिशन 2024।

इधर कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है। वैसे ये देखने वाली बात होगी, इसका लोकसभा चुनाव में कितना असर पड़ता है। आज बीजेपी ने अपने एक्स ट्विटर पर पोस्टर वार छेड़ा है। वैसे समय-समय पर कांग्रेस भी बीजेपी पर वार करती दिखती है।

  • Then: भोग-विलास, खोटा इतिहास!
  • Now: सबका साथ, सबका विश्वास! 🇮🇳

यह भी पढ़ें : Politics Story : छत्तीसगढ़ में पकी ‘चुनावी’ हांडी! BJP की सियासी ‘दांवपेंच’ में कांग्रेस की राहें कठिन ?

यह भी पढ़ें : Political Story : 400 पार ‘PM मोदी’ के दावे पर ‘इंडिया गठबंधन’ की उखड़तीं सांसें! मोदी सूनामी ‘लगाएगी’ हैट्रिक