X Story : BJP का कांग्रेस पर ‘व्यंगनात्मक’ कार्टून वार! गढ़ डाली ‘संस्कार-कुसंस्कार’ की सियासी कहानी

By : hashtagu, Last Updated : March 22, 2024 | 3:02 pm

रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के माहौल में जहां एक ओर मुद्दे की लड़ाई में बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) भिड़ी है। इन सबके बीच बीजेपी में भारी संख्या में हर रोज कांग्रेसी और समाजिकजन मेगा प्रवेश ले रहे है। कल ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और नीतिन नबीन की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है। ऐसे में दूसरी ओर अभी हाल ही में राजनांदगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक कांग्रेसी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके सामने ही मंच से उन्हें खरीखोटी सुना डाली।

कहा, कार्यकर्ताओं की तक बात तक नहीं सुनी गई, हम लोग मिलने के लिए तरस गए। और अब जब चुनाव आ गया है तो हम जैसे कार्यकर्ता याद आ रहे हैं। जिसका विडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसे बीजेपी ने भी अपने तमाम सोशल मीडिया के जरिए वायरल करके इसे एक मुद्दा का रूप दिया। यानी बीजेपी जहां जनता में मोदी की गारंटी के प्रचार में जुटी है।

  • वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाकर BJP अपने पाले में उन्हें लाने में सफल भी हो रही है। कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाने के बाद जिस तरीके से पार्टी के ही पदाधिकारी और पूर्व विधायकों ने टिकट में पैसे के लेने देने करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

अभी हाल ही में पार्टी फंड से करोड़ों रुपए गबन का भी आरोप कांग्रेस पर लगा है। यानी कांग्रेस अपने ही संगठन के अंदर के विवादों में उलझी है। ऐसे में उसे जनता के बीच जाने के बाद उसके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। क्योंकि पांच साल कांग्रेस की सरकार थी तो सिर्फ घोटाले और पार्टी के अंदर घमासान का रंग ही जनता को दिखा है। ऐसे में जनता में मोदी की गारंटी को पूरा करने के बाद अब विष्णुदेव सरकार की लोकप्रियता पूरे चरम पर पहुंच चुकी है।

  • गौरतलब है कि बीजेपी में प्रवेश लेने वाले कांग्रेसी भी खुलकर पार्टी के अंदर चल रहे गुटबाजी की पोल खोलते दिख रहे है। बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस एक परिवार की नींव पर खड़ी पार्टी है। लेकिन बीजेपी सिर्फ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां बीजेपी में मान-सम्मान है और संस्कार है। वहीं कांग्रेस में कुसंस्कार यानी जनता के हितों के नाम पर पैसा डकारने की नीति तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को सत्ता आने के बाद दरकिनार कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाने लगता है।

बीजेपी का आरोप है कि इसके सबूत के तौर पर जेल में बंद कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग के आरोपी, जो गैर कांग्रेसी था, सूर्यकांत तिवारी, जिसकी भूमिका 2018 में कांग्रेस की सीटों को बढ़ाने में कोई योगदान नहीं था, जो मुख्य रुप से कोयला दलाल था। वह भूपेश बघेल का इतना करीबी था कि भूपेश बघेल उसकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल में देखने के लिए अपने विधायकों के साथ पहुंच गए थे। लेकिन कभी एक आम कार्यकर्ता के घर उसके दुख-सुख में झांकने तक नहीं गए।

  • जिसे बीजेपी ने आज अपने X पर कार्टून वार करते हुए कांग्रेस पर व्यंगनात्मक टिप्पणी करते हुए लिखा, भाजपा के संस्कार और कांग्रेस के कुसंस्कार में फर्क साफ है…। कहते हैं कि बीजेपी ने एक आदिवासी समाज के सामान्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री तो किसी को विधायक-मंत्री तक बनाया है। यहां बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत की मॉनिटरिंग पर खरा उतरने वाले कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलता है। यही फर्क है बीजेपी और कांग्रेस में।
  • Bjp Cartun

यह भी पढ़ें : पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित! UPSC की तर्ज कटऑफ नंबर