रायपुर। सियासत में मुद्दों के जरिए विपक्षी पार्टियां एक-दूसरों को घेरने से नहीं चूकती हैं। ऐसे में इस बीच शिमला के माल रोड पर एक युवा की दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए हत्या कर दी गई है। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के बहाने BJP ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा है।
BJP अपने एक्स ट्विटर (BJP X twitter) पोस्ट पर लिखा, जहँ-जहँ पांव पड़े भूपेश के तहँ-तहँ बंटाधार। छत्तीसगढ़ की छवि अपराधगढ़ के रूप में तो महोदय बीते 5 सालों में बना ही चुके थे, अब देवभूमि को असुराचल/अपराधियों का अड्डा बनाने में जुटे हैं। कांग्रेस की मानसिकता ही व्यवधानकारी है।
जहँ-जहँ पांव पड़े भूपेश के
तहँ-तहँ बंटाधारछत्तीसगढ़ की छवि अपराधगढ़ के रूप में तो महोदय बीते 5 सालों में बना ही चुके थे, अब देवभूमि को असुराचल/अपराधियों का अड्डा बनाने में जुटे हैं।
कांग्रेस की मानसिकता ही व्यवधानकारी है। https://t.co/lhFt0zbTjc
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 27, 2024
यह भी पढ़ें : Politics Story : लोस चुनावी युद्ध की ‘चक्रव्यूह’ रचना में जुटे BJP के विभिन्न संगठन! नितिन नीवन देंगे ‘जीत’ का मंत्र
यह भी पढ़ें : लोस चुनाव : BJP ने ‘राजनीतिक घोषणा पत्र’ के जारी किए मिस्ड काल नंबर
यह भी पढ़ें : कांग्रेस-BJP में छिड़ी जुबानी! सुशील बोले, ‘कविता प्राण लहरे’ पर आरोप BJP का सांप्रदायिक चरित्र