आप का वार! खुद के ‘घोटाले’ की जांच की डर से भूपेश जी ‘रमन सरकार’ के घोटाले की जांच नहीं करा रहे

आप  के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (AAP State President Komal Hupendi) ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ जब भ्रष्टाचार के.............

  • Written By:
  • Publish Date - July 10, 2023 / 06:10 PM IST

रायपुर। आप  के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (AAP State President Komal Hupendi) ने कहा, कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ जब भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो कांग्रेस के नेता और विधायक व मंत्री सहित मुख्यमंत्री स्वंय एक ही बात कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान घोटाले हुए, यदि भारतीय जनता पार्टी के दौरान घोटाले हुए तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जी साढ़े चार साल से सत्ता में बैठे हैं, आप आरोपों के खिलाफ जांच क्याें नहीं करा रहे हैं। कहीं ये तो नहीं आप भारतीय जनता पार्टी से डर तो नहीं रहे हैं।

पूछा,  कहीं जो आपने कोयला घोटला आपने किया है, शराब घोटाला आपने किया है, जल जीवन मिशन घोटाला किया है। आपको डर है कि कहीं इन घोटालों को लेकर केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई न भेज दे। इसलिए आप रमन सरकार के 15 साल के दौरान हुए घोटाले की जांच नहीं करा रहे हैं। कहा, लेकिन आप दोनों की नूराकुश्ती में प्रदेश की जनता पीस रही है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भूपेश का वार : ऐसा कोई ‘सगा’ नहीं, जिसको ‘रमन सिंह’ ने ठगा नहीं! कहा-‘सजन रे झूठ मत बोलो’