मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। इस फिल्म के जरिए स्क्रीन पर बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी और दूसरा यह कि इसमें अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है।
अमिताभ बच्चन ने पुष्टि कर दी है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में एक्टिंग करेंगे।
मंगलवार को बिग बी ने एक्स पर एक ट्वीट किया और अभिषेक के एक फैन क्लब के ट्वीट को कोट किया। ट्वीट में अभिषेक के खलनायक के रूप में होने की बात कही गई है और बताया गया कि एक्टर ‘किंग’ में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं।
इंटरनेट यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “‘जिन्होंने अभिषेक सर को ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘रावण’ और ‘बीबी’ में देखा है, उन्हें पता होगा कि नेगेटिव रोल में वह किस लेवल का परफॉर्मेंस दे सकते हैं। उन पर कभी शक न करें।”
बिग बी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट अभिषेक.. यही समय है!!!
‘किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु और शिष्य के सफर को दिखाता है। खबरों की मानें तो, फिल्म में शाहरुख डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनका ये रोल एक ग्रे शेड किरदार होगा। वहीं सुहाना खान किंग की शिष्या की भूमिका निभाएंगी।
अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान इससे पहले ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम कर चुके हैं।
सिद्धार्थ आनंद की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म को ‘सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है।
यह 2025 में स्क्रीन पर आ सकती है।