AI deepfakes : सेलेब्स की पहचान पर कोर्ट की मुहर क्यों जरूरी

कोर्ट में दायर याचिकाओं का मकसद यही है कि कोई भी बिना इजाजत इनकी पहचान का फायदा न उठा सके।

  • Written By:
  • Publish Date - September 16, 2025 / 11:59 AM IST

AI deepfakes : फिल्ममेकर करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने अपने नाम, चेहरा और आवाज़ के गलत इस्तेमाल से सुरक्षा मांगी है। इससे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे सितारे भी अपनी पहचान की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

सेलेब्स का यह कदम लगातार बढ़ रही तकनीकी गड़बड़ियों और कानून की अस्पष्टता के कारण उठाया जा रहा है। आजकल AI और डीपफेक तकनीक से किसी भी सेलिब्रिटी की नकली वीडियो या आवाज़ बनाकर उसे प्रचार या कंटेंट में इस्तेमाल करना बेहद आसान हो गया है।

अब कलाकारों के नाम, चेहरा, वीडियो, आवाज़, सिग्नेचर और उनके खास अंदाज़ को बिना इजाजत इस्तेमाल करना एक बड़ी कानूनी चिंता बन चुकी है। कोर्ट में दायर याचिकाओं का मकसद यही है कि कोई भी बिना इजाजत इनकी पहचान का फायदा न उठा सके।

ऐसे में पर्सनालिटी राइट्स यानी किसी की पहचान से जुड़े अधिकार अब भारत में भी एक जरूरी कानूनी मुद्दा बनते जा रहे हैं।