मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता से लोगों का दिल जीत लिया है। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक प्रतियोगी की पारिवारिक आपात स्थिति को देखते हुए शूटिंग तुरंत रोकने का फैसला लिया।
दरअसल शो के एक एपिसोड की रिकॉर्डिंग के समय प्रतियोगी के साथ आए उनके पति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही अमिताभ बच्चन ने शूट जारी रखना सही नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जब किसी प्रतियोगी का मन अपने परिवार को लेकर चिंतित हो तो उससे खेल पर ध्यान देने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
बिग बी ने प्रोडक्शन टीम से चर्चा कर उस दिन की शूटिंग स्थगित कर दी और आश्वासन दिया कि आगे के दिनों में अतिरिक्त शूट कर एपिसोड पूरे कर लिए जाएंगे ताकि प्रसारण शेड्यूल पर कोई असर न पड़े।
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इस फैसले का जिक्र करते हुए लिखा कि इंसानियत और संवेदनशीलता किसी भी प्रोफेशनल जिम्मेदारी से ऊपर होती है। उन्होंने साफ कहा कि शो की सफलता से ज्यादा जरूरी प्रतिभागियों की भावनाओं और हालात को समझना है।
कौन बनेगा करोड़पति देश का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है और अमिताभ बच्चन लंबे समय से इसके होस्ट हैं। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि बिग बी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ महान अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।