मुंबई: टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हुआ था। ट्रांसप्लांट के बाद वे ठीक थे, लेकिन अचानक शनिवार को खाना खाने के बाद गिर पड़े और उनका निधन हो गया।
परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में ही रखा गया है।
सतीश शाह को टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार से घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अपनी शानदार कॉमेडी और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
उन्होंने टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर टीवी इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाया। बाद में वे ‘फिल्मी चक्कर’, ‘घर जमाई’, ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे कई लोकप्रिय शो में नजर आए।
फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह ही उनकी सतीश शाह से चैट हुई थी। “उन्होंने मुझे अपनी एक सेल्फी भेजी और कहा — देख, मैंने 20 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना हैंडसम लग रहा हूं। वे नवंबर से काम दोबारा शुरू करने की बात कर रहे थे,” विवेक ने कहा।
कॉमेडियन जॉनी लीवर ने भी भावुक होकर कहा, “वे मेरे करीब 40 साल पुराने दोस्त थे। बहुत खुशमिजाज इंसान थे, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते थे।”
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की पढ़ाई की।
उन्होंने 1972 में मधु शाह से शादी की थी।
सतीश शाह के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फैंस ने लिखा — “इंद्रवदन साराभाई हमेशा हमारे चेहरों पर मुस्कान लाते रहेंगे।”