अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया, क्यों हैं वह ‘ड्रीमर’

By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2025 | 12:06 pm

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने खुलासा किया है कि वह एक ‘ड्रीमर’ हैं, और उनका कॉफी मग भी इस बात को बताता है। वास्तव में कॉफी मग ‘उनका सार है।’

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने बड़े व्हाइट कॉफी मग की तस्वीर शेयर की, जिस पर ‘ड्रीमर’ लिखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने कैप्शन में एक पोल जोड़ते हुए लिखा, “क्या आपका कप आपको सब कुछ बता सकता है?” अभिनेत्री ने लिखा, ‘हां! मेरा भी बताता है।’

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वह हाल ही में नए साल की छुट्टियों से वापस आई हैं। इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री ने अपने परिवार के साथ छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर की थीं।

तस्वीरों में वह अपने पति और अभिनेता रणबीर, बेटी राहा कपूर, मां सोनी राजदान, निर्देशक अयान मुखर्जी, सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आईं।

तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “2025 जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब बस उसके पीछे चलता है! सभी को नया साल मुबारक।”

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी। इसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है, जो स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के लिए जाने जाते हैं, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया था।

‘अल्फा’ जासूसी जगत की पहली महिला प्रधान फिल्म है। इसमें आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक स्पेशल वीडियो साझा कर फिल्म के टाइटल को पेश किया था।