सुनील शेट्टी ने जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ की, स्मृति मंधाना के मुश्किल वक्त में साथ खड़े होने पर बोले—‘यही असली टीममेट’

By : dineshakula, Last Updated : November 28, 2025 | 8:32 pm

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की निजी ज़िंदगी को लेकर चल रही मीडिया अटकलों के बीच, उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के समर्थन वाले कदम की अभिनेता सुनील शेट्टी ने दिल से सराहना की है। हाल ही में कई पोर्टल्स में स्मृति और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने या रद्द होने की चर्चाएँ तेज हुई थीं। ऐसे वक्त में जेमिमा ने WBBL से अपना नाम वापस लेकर स्मृति के साथ रहने का फैसला किया, जिसे भावनात्मक मजबूती और सच्ची दोस्ती का उदाहरण माना जा रहा है।

सुनील शेट्टी ने शुक्रवार को X पर एक अखबार की कटिंग साझा की, जिसकी हेडलाइन थी—“जेमिमा opts out of WBBL to be by Mandhana’s side.” इसके साथ उन्होंने लिखा—
“सुबह सबसे पहले ये आर्टिकल देखा और दिल भर आया। जेमिमा का WBBL छोड़कर स्मृति के साथ रहना—कोई बड़े बयान नहीं, बस खामोश एकजुटता। यही असली टीममेट करते हैं। सिंपल. स्ट्रेट. जेन्युइन.”

इस बीच स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को लेकर चल रही अटकलों पर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्मृति अपनी निजी जिंदगी को हमेशा निजी रखती आई हैं। लेकिन हाल के दिनों में मीडिया में शादी टलने या रद्द होने जैसी अपुष्ट खबरें सामने आती रही हैं।

जेमिमा का WBBL छोड़ना सिर्फ दोस्ती का इशारा नहीं, बल्कि स्मृति के लिए एक मजबूत भावनात्मक सहारा भी माना जा रहा है—यही वजह है कि खेल से लेकर फिल्म जगत तक कई लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं।