अक्षय कुमार का 58वां जन्मदिन, बोले- 34 साल, 150 फिल्में और आप सभी का साथ

अक्षय और रितेश की जोड़ी ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई हिट फिल्मों में दर्शकों को हंसा चुकी है। लेकिन दोनों की दोस्ती रील से कहीं ज्यादा रियल है – और यही उन्हें बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में शुमार करती है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 9, 2025 / 12:21 PM IST

Akshay Kumar birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने 34 साल लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की है। अक्षय ने एक कोलाज फोटो के साथ लिखा, “58 साल का जीवन, 34 साल का करियर और 150 से ज्यादा फिल्में… ये सफर मैंने अकेले तय नहीं किया। जिसने भी थिएटर में टिकट खरीदकर मुझे देखा, मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया या सिर्फ दुआ दी – ये सब मेरे इस सफर का हिस्सा हैं। मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है, जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं। जय महाकाल।”

इस मौके पर उनके खास दोस्त और को-स्टार रितेश देशमुख ने भी एक दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया। रितेश ने लिखा, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे प्यारे दोस्त, भाई और क्राइम पार्टनर को! जीवनभर आपको स्वास्थ्य, प्यार और खुशी मिलती रहे। हमने साथ में कई यादगार पल बिताए हैं, और अब आगे और भी पागलपन भरा सफर बाकी है। बहुत सारा प्यार।”

अक्षय और रितेश की जोड़ी ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ जैसी कई हिट फिल्मों में दर्शकों को हंसा चुकी है। लेकिन दोनों की दोस्ती रील से कहीं ज्यादा रियल है – और यही उन्हें बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में शुमार करती है।