आलिया भट्ट ने घर की वीडियो हटाने की अपील की, बताया प्राइवेसी का उल्लंघन

आलिया भट्ट ने यह प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, जो उनके और रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर की ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के बाद सामने आई।

  • Written By:
  • Publish Date - August 27, 2025 / 12:50 AM IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मुंबई स्थित अपने नए घर की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे अपनी निजता का उल्लंघन और गंभीर सुरक्षा खतरा बताया है और मीडिया से इन तस्वीरों और वीडियो को तुरंत हटाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस तरह की सामग्री को री-शेयर न करें।

आलिया भट्ट ने यह प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, जो उनके और रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर की ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के बाद सामने आई। ये दृश्य कथित तौर पर उनके घर के पास स्थित एक पड़ोसी की बालकनी से रिकॉर्ड किए गए हैं।

आलिया ने पोस्ट में लिखा:

“मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी होती है और कभी-कभी आपकी खिड़की से दिखने वाला दृश्य किसी और के घर का होता है… लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई भी हमारी निजी ज़िंदगी में झांक सके या हमारे घर का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दे। हमारा घर जो अभी निर्माणाधीन है, उसका वीडियो बिना हमारी जानकारी और अनुमति के रिकॉर्ड करके कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है।”

उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ उनकी निजता का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है।