“अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कलेक्शन में भारी उछाल, सोशल मीडिया पर ‘PR स्टंट’ की अटकलें”

By : dineshakula, Last Updated : December 17, 2024 | 12:45 pm

मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, लेकिन उनके एक फैन की दुखद मृत्यु के बाद हुई गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। इंटरनेट यूज़र्स का मानना है कि यह पूरा मामला एक PR रणनीति का हिस्सा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शंस में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस घटनाक्रम पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “इसलिए तो ये सारा नाटक हुआ, 100% बिक्री बढ़ाने का अंदाजा था।” दूसरे ने लिखा, “कहीं ये गिरफ्तारी वाला सीन स्क्रिप्टेड तो नहीं था?” वहीं तीसरे ने कहा, “अरेस्ट तो बस प्रचार और कलेक्शन के लिए एक चाल है।”

एक अन्य यूज़र ने कहा, “जब अल्लू अर्जुन मुस्कुराते हुए गिरफ्तार हो रहे थे, तभी समझ गया था कि ये एक PR स्टंट है।” एक ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जिक्र करते हुए लिखा, “भाऊ जेल जाकर संजय दत्त बन गया।”

गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई और अपने प्रीक्वल ‘पुष्पा: द राइज़’ की लोकप्रियता के दम पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने अपने प्रसिद्ध किरदार पुष्पा राज को दोबारा निभाया है।

हालांकि फिल्म की सफलता के बावजूद, यह गलत कारणों से भी चर्चा में है। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस घटना में रेवती नामक महिला और उनके छोटे बेटे की दम घुटने से स्थिति बिगड़ गई। रेवती की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

इस घटना के बाद पुलिस ने संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को रेवती के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर गिरफ्तार किया।

इस बीच, सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। यूज़र्स का कहना है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का समय और उसके बाद कलेक्शन में आया उछाल संदेहजनक है। हालांकि, ‘पुष्पा 2’ की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान जरूर खड़ा कर दिया है।