AA22xA6 में दीपिका पादुकोण बनीं योद्धा रानी, अल्लू अर्जुन और एटली संग मचाएंगी धमाल; फैंस बोले: ‘अब वंगा की जरूरत नहीं’

By : hashtagu, Last Updated : June 7, 2025 | 1:07 pm

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक और पैन-इंडिया प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। शनिवार को आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई कि वह अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की बहुप्रतीक्षित फिल्म AA22xA6 में लीड रोल निभाएंगी। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स कर रही है और इसे एक मेगा बजट “मैग्नम ओपस” कहा जा रहा है।

शनिवार सुबह सन पिक्चर्स ने एक टीज़र वीडियो जारी किया, जिसमें दीपिका और एटली को चर्चा करते हुए देखा गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था: “The Queen marches to conquer! ❤‍🔥 Welcome onboard @deepikapadukone ✨ #TheFacesOfAA22xA6.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

इस वीडियो में दीपिका को एक वॉरियर की भूमिका में दिखाया गया है। कांसेप्ट स्केच में वह एक युद्ध-कुल्हाड़ी के साथ हवा में छलांग लगाते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद दीपिका को स्टूडियो में इन मूव्स को मोशन कैप्चर सूट में दोहराते हुए भी दिखाया गया। एक शॉट में वह एक CGI घोड़े पर हथियार के साथ बैठी हुई हैं, जो इस भूमिका की भव्यता को दर्शाता है।

वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “Deepika Padukone Action Goosebumps,” तो दूसरे ने कहा, “She looks so badass here.” फैंस ने इस तिकड़ी—दीपिका, अल्लू अर्जुन और एटली—को “ब्लॉकबस्टर गारंटी” करार दिया।

वहीं, कुछ फैंस ने हाल ही में दीपिका के संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म Spirit से बाहर निकलने पर भी मजाक उड़ाया। एक ने चुटकी लेते हुए कहा, “She doesn’t need Vanga,” तो दूसरे ने लिखा, “ये फिल्म वंगा से बड़ी साबित होगी।”

दीपिका की Spirit से एग्जिट को लेकर काफी विवाद हुआ था। वंगा की टीम ने आरोप लगाए थे कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल डिमांड्स रखी थीं, जबकि दूसरी ओर रिपोर्ट्स में कहा गया कि दीपिका ने सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी क्योंकि वह नई मां बनी हैं।

अब दीपिका का AA22xA6 में इस तरह की दमदार भूमिका निभाना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। अल्लू अर्जुन की स्टार पावर, एटली का निर्देशन और दीपिका की परफॉर्मेंस—ये तिकड़ी भारतीय सिनेमा में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।