अभिषेक की ‘बी हैप्पी’ पर बोले अमिताभ बच्चन- ‘इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ में उनके काम के लिए मिल रही सराहना से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि “एक पिता

  • Written By:
  • Updated On - March 17, 2025 / 10:55 AM IST

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन(Amitabh Bachchan with his son Abhishek Bachchan) की ‘बी हैप्पी’ में उनके काम के लिए मिल रही सराहना से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि “एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।”

अभिषेक की हालिया रिलीज फिल्म ‘बी हैप्पी’ को मिल रही सराहना से गदगद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की सराहना से मैं अभिभूत हूं.. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।”

उन्होंने अपने प्रशंसकों को फिल्म देखने और अभिषेक के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी प्रशंसकों और दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार, आशीर्वाद दिया।”

अमिताभ बच्चन ने शनिवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अभिषेक के प्रदर्शन की सराहना की थी। बिग बी ने लिखा, “अभिषेक, आज बी हैप्पी देखी, आप पर गर्व है। आपने बहुत ही शानदार अभिनय किया है।”

‘बी हैप्पी’ के बारे में बता दें कि यह एक डांस ड्रामा है, जो 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म में परिवार के सपनों, ताकत और प्यार के साथ ही एक पिता-पुत्री के रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल ने किया है।

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। बिग बी ने खुद इसकी पुष्टि की।अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की है, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं। बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से कहा कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ : सप्ताह के अंतिम विधानसभा सत्र के दौरान हंगामेदार होने के आसार,, साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पारित