अंजना और कीर्ति सुरेश ने ऐनिवर्सरी पार्टी में डांस फ्लोर पर मचाई धूम

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 12 दिसंबर 2024 को शादी की थी और आज उन्होंने अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ मनाई.

  • Written By:
  • Publish Date - December 23, 2025 / 02:37 PM IST

Keerthi Suresh Dance: साउथ अभिनेता नानी की पत्नी अंजना येलावरथी ने अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और उनके पति एंटनी थाटिल की ऐनिवर्सरी पार्टी में धमाकेदार एंट्री की. अंजना को फिल्म दसारा के हिट गाने “चमकीला अंगीलीसी” पर डांस करते देखा गया, जिसमें नानी और कीर्ति सुरेश भी मुख्य भूमिका में थे. अंजना ने अपने शानदार डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 12 दिसंबर 2024 को शादी की थी और आज उन्होंने अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग समारोह के यादगार पल दिखाए गए.

नानी और कीर्ति सुरेश लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. फिलहाल नानी फिल्म “द पैराडाइज” में काम कर रहे हैं, जबकि कीर्ति सुरेश विजय देवरकोंडा के साथ “राउडी जनार्धन” में नजर आ रही हैं. इस पार्टी में दोनों की दोस्ती और खुशी साफ नजर आई, और अंजना का डांस वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा.