अनुराग कश्यप बोले– बोनी कपूर ने कहा था, ‘बांद्रा से जुहू तक किसी भी बिल्डिंग की ओर इशारा करो, फ्लैट तुम्हारा’

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 11:29 am

मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) , जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी चर्चित फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई, ने हाल ही में अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब निर्माता बोनी कपूर ने उन्हें बेहद बड़ा ऑफर दिया था।

अनुराग ने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के शो ‘गेम चेंजर्स’ में बातचीत के दौरान कहा, “बोनी कपूर ने मुझसे कहा था — ‘क्यों नहीं तुम एक फिल्म बनाते? बांद्रा से जुहू तक किसी भी बिल्डिंग की ओर इशारा करो, मैं तुम्हें वहां फ्लैट खरीद दूंगा।’” अनुराग ने हंसते हुए जोड़ा, “मैंने सोचा, अगर फिल्म से पहले ही फ्लैट मिल रहा है तो रिलीज़ के बाद तो शायद बंगला भी मिल जाए।”

अनुराग ने अपनी पहली फिल्म पांच (2003) के अनुभव को भी साझा किया, जो सेंसरशिप विवादों के चलते रिलीज़ नहीं हो सकी थी। उन्होंने कहा, “अगर पांच रिलीज़ हो जाती, तो शायद मैं एक अलग इंसान होता। मैंने नए कलाकारों के साथ यह फिल्म इसलिए बनाई थी ताकि साबित कर सकूं कि कहानी मायने रखती है, स्टार नहीं। लेकिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘वासेपुर’ के बाद भी मैं वो साबित नहीं कर पाया। आखिर में मैंने कोशिश करना छोड़ दिया और खुद को अलग कर लिया।”

पांच फिल्म पुणे में 1976–77 के जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर केस से प्रेरित थी। इसमें दिखाए गए हिंसक दृश्य, ड्रग्स और भाषा को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। हालांकि थिएटर में कभी रिलीज़ न हो सकने के बावजूद यह फिल्म बाद में ऑनलाइन कल्ट स्टेटस हासिल कर गई।

अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म ‘निशांची’ 19 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। यह एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे (दो जुड़वा भाइयों की भूमिका में), वेधिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और विनीत कुमार सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं।