Liger:क्या विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ से डगमगा रहा है मेकर्स का भरोसा?
By : dineshakula, Last Updated : August 23, 2022 | 4:48 pm
करण जौहर की लाइगर को पहले 26 अगस्त को रिलीज होना था. इसके बाकी भाषाओं के वर्जन तो 26 अगस्त को ही रिलीज होंगे. लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जिस तरह से लाइगर को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, उसकी वजह से फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला कर लिया गया है, ताकि फिल्म को वीकेंड तक पहुंचते हुए कुछ ज्यादा समय मिल जाए. वैसे भी अगर टिकट बुक करने वाली ऐप्स को अच्छे से खंगाला जाए तो लाइगर के हिंदी वर्जन को लेकर आंकड़े बहुत उत्साहित करने वाले नहीं रहे हैं. फिर रात के शो से फिल्म को कितना फायदा मिलेगा, इस पर भी सवालिया निशान है.
विजय देवरकोंडा साउथ के जाने-माने स्टार हैं और उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ ने तो शाहिद कपूर को उनकी करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक ‘कबीर सिहं’ दी थी. फिर उनकी फिल्में तेलुगू सिनेमा में जब भी रिलीज होती है तो तहलका मचा देती है. ‘लाइगर’ में उनके डायरेक्टर पुरी जगन्नाध हैं और वह शानदार फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन साउथ के सितारों का बॉलीवुड में कोई बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. जिसमें रजनीकांत से लेकर राम चरण तक के नाम शामिल हैं, जो बॉलीवुड में आए तो सही लेकिन कदम नहीं जमा पाए. देखना यह है कि विजय देवरकोंडा क्या साउथ जैसा जलवा बॉलीवुड में जमा पाते हैं या नहीं.