नाना बनते ही सुनील शेट्टी पर आई मजबूरी, बोले- जब तक जिंदा हूं, पोती के साथ खेलता रहूंगा

इवाराह के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुनील ने कहा, "मैं अपनी नातिन के लिए बहुत पैशनेट हूं। हर दिन मैं फोन चेक करता रहता हूं या घर जल्दी भाग जाता हूं।

  • Written By:
  • Publish Date - May 26, 2025 / 01:12 PM IST

नई दिल्ली | 26 मई 2025 : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी इवाराह के जन्म के बाद नाना बनने के अनुभव और अपनी नई जिम्मेदारियों पर खुलकर बात की है। सुनील ने बताया कि अब वह अपनी पोती के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए घर जल्दी लौटते हैं और अपनी फिटनेस रूटीन में भी बदलाव कर रहे हैं ताकि वे लंबे समय तक सक्रिय रह सकें और पोती को गोद में लेकर खेल सकें।

इवाराह के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुनील ने कहा, “मैं अपनी नातिन के लिए बहुत पैशनेट हूं। हर दिन मैं फोन चेक करता रहता हूं या घर जल्दी भाग जाता हूं। सबसे रोमांचक बात यह है कि वह जल्द ही उसी बिल्डिंग में रहने वाली है, जिसका मुझे सबसे ज्यादा इंतजार है। मैंने अपनी वर्कआउट टाइमिंग भी बदल दी है – अब मैं सुबह 6:30 बजे तक अपनी सारी ट्रेनिंग पूरी कर लेता हूं ताकि दिन में पोती की देखभाल कर सकूं, जबकि घर के दूसरे लोग अभी आराम कर रहे होते हैं।”

सुनील ने अपनी फिटनेस में बदलाव के बारे में भी बताया, “मैंने अपनी ट्रेनिंग में खास बदलाव किए हैं। अब मैं झुकने और लिफ्टिंग पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं ताकि मेरी पीठ मजबूत रहे। बच्चों को बार-बार उठाना पड़ता है, इसलिए यह बहुत जरूरी है। लोग सोचते हैं मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन मेरी उम्र बढ़ने के साथ मेरी ट्रेनिंग का तरीका भी बदल गया है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं सीधा चलूं, आराम से झुक सकूं और बच्चों के साथ खेल सकूं – जब तक मैं जिंदा हूं।”

सुनील शेट्टी की यह बातें नाना बनने की नई जिम्मेदारियों और उनके जीवन में आए बदलावों को दर्शाती हैं, जो उनके परिवार के लिए उनकी गहरी लगन को जाहिर करती हैं।