Bollywood के अश्लील फिल्मों पर सोशल मीडिया पर वार, देखें VIDEO

वास्तव में बेटियों पर होने पर होने जुल्म के लिए कहीं न कहीं बालीवुड (Bollywood) के अश्लील फिल्में भी जिम्मेदार हैं।

  • Written By:
  • Updated On - December 28, 2022 / 09:41 PM IST

हैशटैग यू डेस्क। वास्तव में बेटियों पर होने वाले जुल्म के लिए कहीं न कहीं बालीवुड (Bollywood) के अश्लील फिल्में भी जिम्मेदार हैं। पठान (Pathan) फिल्म के सीन के बाद अब इमोशनल विडियो सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं। इसमें, एक बेटी बोलती है। ऐसे अश्लीलता से भरे कैसे फिल्में बनाते हैं। प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ऐसे सीन क्यों लाते हैं, क्या यही कंटेट। जिसमें लड़कियों की कोई भावनाएं नहीं होती। इसका दंश सिर्फ बेटियां ही झेलती है।

पठान फिल्म में जिस तरह के सीन सामने आए। उसको लेकर विवाद का कारण भले ही भगवा रंग बना हो। लेकिन सवाल है कि क्या किसी राजनेता ने भगवा रंग के अलावा किसी फिल्म में अश्लीलता के सवाल पर आगे आए। जवाब नहीं, लेकिन अफसोस, आज इसी अश्लीलता के चलते हमारी समाज की बेटियां शिकार बन रही है। ऐसे फिल्मों ने एक वर्ग को मानसिक रूप से बीमार कर रहा है।

इसके चलते समाज में रेप के केस बढ़ें हैं। देखा जाए तो केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड भी जिम्मेदार है कि ऐसी फिल्मों को रीलिज करने की अनुमति प्रदान करता है। जबकि अगर देखा जाए तो अधिकांश ऐसी फिल्में जो एडल्ट की श्रेणी में आती है, लेकिन उन्हें भी देखने की परमिशन दे दिया जाता है। अगर समय रहते इन पर कंट्रोल नहीं किया गया तो समाज में तमाम विसंगतियां तो बढ़ेंगी ही साथ ही अश्लीलता हावी होगी।