बॉबी देओल ने बताया, धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण उन्‍‍हें लॉन्च करने से डर रहे थे शेखर कपूर

By : hashtagu, Last Updated : May 6, 2024 | 8:54 am

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में अपने काम से हर तरफ से प्रशंसा पाने वाले बॉलीवुुड अभिनेता बॉबी देओल (Boby Deol) ने अपने पहले डेब्‍यू के बारे में खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि सुपरस्‍टार धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण शेखर कपूर ने फिल्म ‘बरसात’ से किनारा कर लिया था।

बॉबी अपने भाई सनी के साथ स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में दिखाई दिए और अपनी पहली फिल्म ‘बरसात’ के बारे में बात की।

जब होस्ट कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की भारी लोकप्रियता को देखते हुए बॉबी या निर्देशक उन्हें लॉन्च करने से डर रहे थे, तो बॉबी ने जवाब दिया, “शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, वह डर गए थे। लेकिन बाद में राजकुमार संतोषी ने मुझे डायरेक्ट किया।”

अभिनेता ने पहले शेयर किया था कि फिल्म में निर्देशक का बदलाव उनके लिए निराशाजनक था, क्योंकि फिल्म के निर्माण में काफी समय लगा था और किरदार की मांग के अनुसार किरदार में फिट होने के लिए उन्हें दौड़ना और ड्रम बजाना जैसी अलग-अलग चीजें सीखनी पड़ीं।