दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं

जून 2025 में शुरू होने वाली शूटिंग को लेकर सवाल तब उठे थे जब दिसंबर 2024 में दीपिका और रणवीर सिंह ने मुंबई में अपनी बेटी 'दुआ' को मीडिया से मिलवाया था।

  • Written By:
  • Publish Date - September 18, 2025 / 12:58 PM IST

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। प्रोडक्शन कंपनी ‘वायजयंती मूवीज़’ ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दीपिका से उनका साथ छूट गया है क्योंकि फिल्म के लिए जरूरी “कमिटमेंट और साझेदारी” नहीं बन पाई।

बयान में कहा गया, “यह आधिकारिक घोषणा है कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। हमने विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया है। पहले भाग की लंबी यात्रा के बावजूद, हम उस तरह की साझेदारी नहीं बना सके जिसकी इस फिल्म को जरूरत है। और ऐसी फिल्म को पूरी प्रतिबद्धता चाहिए होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

दीपिका की फिल्म से बाहर होने की चर्चा पहले भी हो चुकी थी। जून 2025 में शुरू होने वाली शूटिंग को लेकर सवाल तब उठे थे जब दिसंबर 2024 में दीपिका और रणवीर सिंह ने मुंबई में अपनी बेटी ‘दुआ’ को मीडिया से मिलवाया था।

इस कार्यक्रम में जब एक मीडिया कर्मी ने दीपिका से ‘कल्कि 2’ को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी है और वो जल्दबाज़ी में काम पर लौटने की इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, “मैं अपनी बेटी की परवरिश खुद करूंगी, जैसे मेरी मां ने मेरी की थी।”

इस बयान के बाद से ही फिल्म के शेड्यूल को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।

इससे पहले मई 2025 में खबरें थीं कि दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ भी छोड़ दी थी, जिसमें उनके काम के घंटे, रचनात्मक मतभेद और अन्य मुद्दों को लेकर विवाद था।

इसके बाद जून में कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि दीपिका और ‘कल्कि’ के सह-कलाकार प्रभास के बीच फिल्म के सेट पर अनबन हुई थी। हालांकि उस समय HashtagU को एक सूत्र ने बताया था कि यह रिपोर्ट “पूरी तरह गलत” है।

अब दो महीने बाद ‘वायजयंती मूवीज़’ ने दीपिका के फिल्म से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। यह तय है कि दीपिका अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल में नजर नहीं आएंगी।