दिशा पाटनी के घर पर गोलियों की बौछार, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
By : ira saxena, Last Updated : September 13, 2025 | 11:33 am
By : ira saxena, Last Updated : September 13, 2025 | 11:33 am
बरेली (उत्तर प्रदेश): बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक घर पर शुक्रवार रात फायरिंग की गई। यह घटना शहर के सिविल लाइंस इलाके में आधी रात को हुई। गोलीबारी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
घटना के वक्त घर में दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी मेजर खुशबू पाटनी मौजूद थीं। जगदीश सिंह पाटनी ने बताया कि रात में करीब 8-10 राउंड फायरिंग की गई, जिससे परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने कहा कि “हमने जैसे-तैसे खुद को सुरक्षित किया, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।”
Shots fired outside Disha Patani’s house in Bareilly, Goldy Brar gang have taken the responsibility over the alleged remarks on Premanand Maharaj and Anidruddhacharya Maharaj.#DishaPatani #firing #Bareilly #uttarpradesh #GoldyBrar #Bollywood #premanandmaharaj #aniruddhacharya pic.twitter.com/xxBaiecRqT
— Manchh (@Manchh_Official) September 13, 2025
फायरिंग के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि यह हमला खुशबू और दिशा पाटनी द्वारा कथित संतों के अपमान के विरोध में किया गया है। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि “यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे।” इसमें कई गैंगस्टरों को टैग किया गया।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि पांच टीमें जांच में लगाई गई हैं और क्राइम ब्रांच को केस सौंप दिया गया है। मौके से कई खोखे बरामद हुए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गोल्डी बराड़ और उसके नेटवर्क को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
एसएसपी खुद पाटनी परिवार से मिल चुके हैं और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है। घर के बाहर गार्ड्स और पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और हमले के पीछे की साजिश की गहराई से जांच कर रही है।