धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, हेमा मालिनी ने दी हेल्थ अपडेट: “वो ठीक हैं, सब साथ हैं”
By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2025 | 9:37 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2025 | 9:37 pm
मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार शाम परिवार ने उनकी अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले धर्मेंद्र रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत को लेकर फैंस में चिंता बढ़ गई थी। अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है।
हेमा मालिनी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर धर्मेंद्र की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की और लिखा—
“मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धर्म जी की चिंता जताई। वो अस्पताल में सिर्फ ऑब्जर्वेशन के लिए हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। हम सब उनके साथ हैं। आप सभी से निवेदन है कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।”
I thank everyone for their concern about Dharam ji who is in hospital for observation. He is being continuously monitored and we are all with him.🙏 I request you all to pray for his welfare and speedy recovery. pic.twitter.com/gJhYLL28Wh
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 10, 2025
सोमवार दोपहर हेमा मालिनी को अस्पताल पहुंचते भी देखा गया था।
इससे पहले धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल ने बयान जारी कर कहा था—
“पापा स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जैसे ही कोई नई जानकारी मिलेगी, हम साझा करेंगे। सभी से अनुरोध है कि प्रार्थना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”
सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ अस्पताल पहुंचे थे। मीडिया में सामने आई तस्वीरों में सनी देओल चिंतित नजर आए।
कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र को अस्पताल जाते देखा गया था, तब मीडिया ने जब हेमा मालिनी से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था तो उन्होंने मुस्कुराते हुए “ठीक हैं” कहकर सबको भरोसा दिलाया था।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो धर्मेंद्र जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के पोते) और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं।