हेरा फेरी 3 विवाद: परेश रावल के वकील का बयान – “₹11 लाख लिए, फिर भेजा नोटिस…”

By : hashtagu, Last Updated : May 25, 2025 | 8:23 pm

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर अब उनके वकील की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेता की ओर से कानून फर्म आनंद एंड नाइक ने एक बयान जारी कर साफ किया कि फिल्म से परेश रावल का हटना पूरी तरह कानूनी और उचित प्रक्रिया के तहत हुआ है।

इससे पहले रविवार सुबह परेश रावल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “मेरे वकील अमित नाइक ने मेरे सही तरीके से बाहर होने और टर्मिनेशन को लेकर जवाब भेज दिया है। जैसे ही वे उस जवाब को पढ़ेंगे, मामला शांत हो जाएगा।”

इसके बाद दिन में उनके वकीलों की टीम ने एक विस्तृत बयान मीडिया को दिया। उन्होंने कहा, “यह स्वीकार किया गया है कि फिल्म के निर्माताओं ने कहानी, स्क्रीनप्ले और दीर्घकालिक अनुबंध का ड्राफ्ट ही हमारे क्लाइंट को नहीं दिया। जबकि ये सभी बातें उनके एंगेजमेंट के लिए जरूरी थीं। साथ ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला द्वारा हमारे क्लाइंट को नोटिस भेजा गया और फिल्म के निर्माण को लेकर आपत्तियां जताई गईं। ऐसे में हमारे क्लाइंट ने स्वेच्छा से फिल्म से हटने का निर्णय लिया और टर्म शीट को समाप्त करते हुए लिए गए पैसे ब्याज सहित लौटा दिए।”

वकीलों ने यह भी स्पष्ट किया कि, “जिस पक्ष ने ₹11 लाख स्वीकार किए, उन्होंने ही बाद में कानूनी नोटिस भेजा। इससे साफ होता है कि फिल्म निर्माण को लेकर सभी पक्षों में स्पष्टता का अभाव था।”

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बीते कुछ समय से लगातार विवाद चल रहा है, जिसमें अक्षय कुमार की भागीदारी और अब परेश रावल का नाम प्रमुख रूप से चर्चा में रहा है। इस बयान के बाद फिल्म की टीम पर पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि निर्माता पक्ष इस कानूनी प्रतिक्रिया पर क्या जवाब देता है।