दिल्ली शो में कथित अश्लील टिप्पणी पर हनी सिंह ने मांगी माफी, बोले– ‘मैं अपनी ज़बान पर नियंत्रण रखूंगा’

मशहूर रैपर और संगीतकार यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने दिल्ली में हुए एक लाइव शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणी (Obscene Remarks) को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी (Apology) मांगी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह अपनी भाषा पर पूरा नियंत्रण (Control) रखेंगे और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:37 PM IST

मशहूर रैपर और संगीतकार यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने दिल्ली में हुए एक लाइव शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणी (Obscene Remarks) को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी (Apology) मांगी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह अपनी भाषा पर पूरा नियंत्रण (Control) रखेंगे और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचेंगे।

हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके शब्दों को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। उन्होंने माना कि उनके शब्दों से कई लोगों को बुरा लगा और इसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं।

रैपर ने यह भी कहा कि वह युवाओं को एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अपनी बात रखने के तरीके में उनसे गलती हो गई। उन्होंने स्वीकार किया कि सार्वजनिक मंच पर कलाकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और उन्हें शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए।

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने उनकी भाषा को अनुचित बताया, जबकि कुछ ने माफी मांगने के कदम को सही ठहराया। हनी सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह आगे इस तरह की स्थिति दोबारा पैदा नहीं होने देंगे और अपनी अभिव्यक्ति में संयम बरतेंगे।