मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) के निधन के बाद उनके पारिवारिक और करीबी मित्रों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सबसे खास पल तब आया जब गायक सोनू निगम ने सतीश शाह का पसंदीदा गीत “तेरे मेरे सपने” उनके जीवनसाथी मधु शाह के साथ गाया। अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने इस भावपूर्ण वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यह पल हमेशा उनके दिल में रहेगा और यह दर्शाता है कि संगीत लोगों को जोड़ता है और दर्द को कम कर सकता है।
अभिनेता-निर्माता जे. डी. माजेठिया ने भी वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह गीत और अन्य पसंदीदा गाने सतीश शाह को सम्मान देने के लिए चुने गए थे।
इंटरनेट पर फैंस ने इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि की जमकर सराहना की। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि यह पल आंखों में आंसू ले आया और मधु जी को मजबूती बनाए रखने की प्रार्थना की। कई ने सतीश शाह के जीवन और उनके योगदान की तारीफ की।
सतीश शाह का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान में किया गया। उनके साथ रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, रत्ना पाठक शाह, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक सहित कई फिल्म उद्योग के लोग उपस्थित रहे।
सतीश शाह, जिन्होंने फिल्मों जैसे “जाने भी दो यारो” और “मैं हूं ना” में यादगार भूमिका निभाई, 74 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।