मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर इमरान हाशमी (Actor Emraan Hashmi) इंडस्ट्री में ‘किसर किंग’ के नाम से जाने जाते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा अपने काम को पहले देखते हैं और जब उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है, तो वह उसे सुधारने की कोशिश करते हैं।
इमरान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोटाइम’ (Web Series Showtime) को लेकर चर्चा में हैं। वह रघु खन्ना का किरदार निभा रहे हैं। एक्टर ने अपनी कमजोरियों और उनसे खुद को कैसे जोड़ते हैं, इस बारे में खुलकर बात की है। इमरान ने कहा, “हम सभी के जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब हमसे गलतियां होती हैं। हमने शायद उस मॉडल कोड को तोड़ा है, जिसे हमने अपने लिए अलग रखा था और मुझे लगता है कि अंत में, हम इंसान हैं, हम गलतियां करते हैं।”
एक्टर ने कहा कि कुछ लोग खुद को परखने और अपने जीवन पर विचार करने में बेहतर होते हैं। एक्टर ने कहा, “मैंने हमेशा अपने द्वारा की गई चीजों को बारीकी से देखा है और जब भी मुझे लगता है कि मैं गलत रास्ते पर चला गया हूं, तो मैं उसे सुधारने की कोशिश करता हूं।”
स्टार ने कहा, “मैं यह तब भी देखता हूं जब मैं इस बात पर विचार करता हूं कि शो में भी रघु (किरदार) कुछ ऐसा बनना चाहता था, जो उसको अपने पिता के अंदर पसंद नहीं था।” “उसे एहसास हुआ कि वह उसके पिता के जैसा बनने के करीब था, इसलिए वह सही रास्ता अपनाना चाहता था और अलग रास्ते पर चलना चाहता था।”
‘शोटाइम’ बॉलीवुड में प्रभावशाली लोगों के सत्ता संघर्ष और चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे की चीजों के इर्द-गिर्द घूमता है। इसमें इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज हैं। ‘शोटाइम पार्ट 2’ 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।