मुंबई: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हर खून का रिश्ता जरूरी नहीं कि जिंदगी में भी हो। उन्होंने कहा कि कई बार सबसे थकाने वाले और नजरअंदाज करने वाले लोग भी परिवार कहलाते हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि मानसिक शांति के लिए किसी से दूरी बनाना ठीक है, भले ही वो परिवार ही क्यों न हो।
त्रिशाला ने लिखा कि किसी को बार-बार मौका देना जरूरी नहीं है, चाहे उसने आपको पाला हो। अगर परिवार की छवि को बचाने के लिए कोई आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करता है, तो ये ठीक नहीं है।
हालांकि त्रिशाला ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस पोस्ट के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वो अपने पिता संजय दत्त से नाराज़ हैं?
कुछ हफ्ते पहले, 29 जुलाई को संजय दत्त के जन्मदिन पर त्रिशाला ने उनके साथ पुरानी फोटो शेयर की थी और लिखा था, “हैप्पी बर्थडे डैड, हर दिन आपसे और ज्यादा प्यार होता है।”
त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। ऋचा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं और साइकोथेरेपिस्ट हैं। संजय दत्त ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की थी और उनके दो बच्चे शाहरान और इकरा हैं।