नई दिल्ली: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) ने हाल ही में अपने लुक और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की। चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आई जाह्नवी ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि यह भी बताया कि उन्होंने कुछ ब्यूटी प्रोसिजर्स अपनी मां श्रीदेवी की सलाह पर कराए थे।
जाह्नवी ने कहा,
“मैं ‘गेटकीपिंग’ में यकीन नहीं रखती। मैं सोशल मीडिया के दौर में बड़ी हुई हूं, जब लड़कियों पर एक परफेक्ट दिखने का दबाव होता था। मैं नहीं चाहती कि कोई लड़की परफेक्शन के इस झूठे आइडिया में उलझे। जो आपको खुश रखे, वही करें।”
उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई अजीब दावे किए गए, जिनमें “बफ़ेलो-प्लास्टी” जैसी झूठी सर्जरी की बातें भी शामिल थीं। जाह्नवी ने स्पष्ट किया,
“मैंने जो भी कराया, सोच-समझकर और बहुत संयम से कराया। मुझे अपनी मां की गाइडेंस मिली थी। अगर कोई लड़की ऐसे वीडियो देखकर खुद पर कुछ गलत कराने की सोच ले, तो वह सबसे बुरा होगा। इसलिए मैं पारदर्शिता में विश्वास रखती हूं।”
अभिनेत्री ने इस बातचीत में यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को ‘सौंदर्य के मानकों’ से अधिक आत्मविश्वास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,
“हर लड़की को वही करना चाहिए जो उसे अच्छा लगे। जजमेंट और तुलना से खुद को आज़ाद रखना ही असली सुंदरता है।”
शो में मौजूद काजोल ने भी कहा कि सेलिब्रिटीज़ के साथ-साथ उनके परिवारों पर भी इस तरह की चर्चाओं का असर पड़ता है। उन्होंने अपनी बेटी नायसा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके और उनकी बेटी के नाम पर सोशल मीडिया पर कई झूठे दावे किए जाते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर हाल ही में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘होमबाउंड’ में नजर आई थीं। वह जल्द ही राम चरण के साथ अपनी अगली फिल्म ‘पेड्डी’ में दिखाई देंगी।