“सिर्फ सांस लेते जाइए…” : रश्मिका मंदाना ने बताया जीवन के सबसे बुरे दौर से कैसे निकलीं बाहर

By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2025 | 3:31 pm

हैदराबाद: पैन इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी ज़िंदगी से जुड़ी ईमानदार बातों को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में रश्मिका ने ट्विटर (अब X) पर अपने फैंस के साथ एक Q&A सेशन किया, जहां उन्होंने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से कैसे बाहर निकलीं, इस पर खुलकर बात की।

एक फैन ने रश्मिका से पूछा, “जब ज़िंदगी का सबसे बुरा वक्त आता है, जब सब कुछ गलत हो रहा होता है, तब आप क्या करती हैं? जीने का मन नहीं करता… खुद को बेकार महसूस होता है। कोई सलाह?”

इस भावुक सवाल का रश्मिका ने बेहद संवेदनशील और सच्चे दिल से जवाब दिया। उन्होंने लिखा : “बस सांस लेते जाइए, खुद को उन लोगों के बीच रखिए जिन पर आप भरोसा करते हैं। यह मानिए कि ये दिन भी बीत जाएगा। फिर वही कीजिए अगले दिन, और फिर अगले दिन भी। और एक समय बाद आप खुद देखेंगे कि आप बेहतर महसूस कर रहे हैं। और फिर आपको खुद पर गर्व होगा कि आपने इस दौर को पार किया, और आप इसमें और मजबूत होकर निकले।”

रश्मिका की यह सलाह न सिर्फ उनके फैन के लिए बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणादायक है जो कभी न कभी अपने जीवन के किसी न किसी मोड़ पर खुद को कमजोर महसूस करते हैं। आत्मविश्वास, धैर्य और भरोसेमंद लोगों की मौजूदगी — रश्मिका ने इन तीन बातों को ज़िंदगी की सबसे बड़ी ताकत बताया।