शुबमन गिल की बहन शाहनील IPL में बनीं भावनाओं का चेहरा, गुजरात टाइटंस की हार पर छलके आंसू

By : ira saxena, Last Updated : May 31, 2025 | 1:03 pm

मुंबई: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। लेकिन इस मैच का सबसे भावुक पल रहा गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल की बहन शाहनील गिल का आंसुओं में डूब जाना, जिसे कैमरों ने कैद कर लिया।

मैच की शुरुआत में ही शुबमन गिल का जल्दी आउट हो जाना गुजरात की मुश्किलों की शुरुआत था। इसके बाद, भले ही साई सुदर्शन ने 80 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम जीत की दहलीज नहीं छू सकी। जैसे ही हार तय हुई, स्टैंड्स में बैठीं शाहनील गिल रो पड़ीं — ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और शाहनील गिल, GT के दर्द की प्रतीक बन गईं।

कौन हैं शाहनील गिल?

शाहनील गिल, शुबमन गिल की बड़ी बहन हैं और एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। उनके Instagram पर 3.86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में उन्होंने अपनी ऊर्जावान मौजूदगी, स्टाइलिश लुक और भाई के लिए प्यार से फैंस का दिल जीत लिया।

शाहनील सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल भी हैं। वो कनाडा स्थित ‘SkipTheDishes’ नाम की कंपनी में Success Specialist के पद पर काम कर रही हैं। इसके बावजूद, हर आईपीएल सीजन में वो भारत आती हैं और शुबमन को मैदान पर सपोर्ट करते हुए अक्सर कैमरों की नजर में रहती हैं।

शाहनील की भावुक प्रतिक्रिया ने फैंस को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया, और एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, एक भावना है — और खिलाड़ियों के परिवार इसकी सबसे सच्ची परछाईं होते हैं।