दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शूटिंग डिमांड पर मणिरत्नम का समर्थन – बोले, “ये कोई गलत मांग नहीं है, बल्कि ज़रूरी है”

अपनी आने वाली फिल्म Thug Life के प्रमोशन के दौरान News18 से बात करते हुए मणिरत्नम ने कहा, "मुझे लगता है ये एक सही मांग है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 3, 2025 / 12:02 PM IST

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर होने की खबरें बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं। बताया गया कि दीपिका ने शूटिंग के दौरान दिन में केवल 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी, जिसे लेकर सहमति न बनने पर उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इस मुद्दे पर अब दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और दीपिका की मांग को पूरी तरह जायज़ बताया है।

मणिरत्नम ने कहा – “अगर वो ये मांग कर सकती हैं, तो ये उनका हक़ है”

अपनी आने वाली फिल्म Thug Life के प्रमोशन के दौरान News18 से बात करते हुए मणिरत्नम ने कहा, “मुझे लगता है ये एक सही मांग है। मुझे खुशी है कि वो इस स्थिति में हैं कि ऐसी शर्त रख सकें। बतौर फिल्ममेकर, जब आप किसी को कास्ट करते हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये कोई गैरवाज़िब मांग नहीं है, बल्कि एक ज़रूरत है। आपको इसे समझना चाहिए, स्वीकार करना चाहिए और उसी के अनुसार काम करना चाहिए।”

इससे पहले अभिनेता अजय देवगन भी दीपिका के समर्थन में सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा था, “ये बात लोगों को बुरी नहीं लग रही। ज्यादातर ईमानदार फिल्ममेकर इससे कोई परेशानी नहीं मानते। और वैसे भी, आजकल ज्यादातर लोग 8-9 घंटे की शिफ्ट्स में ही काम कर रहे हैं, खासकर जो महिलाएं मां भी हैं।”

स्पिरिट से दीपिका की विदाई और विवाद

कुछ दिन पहले खबर आई कि दीपिका ने स्पिरिट छोड़ दी है क्योंकि उनकी शर्तें पूरी नहीं की गईं। हालांकि दीपिका ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की। बाद में यह घोषणा की गई कि उनकी जगह अब एनिमल फेम त्रिप्ती डिमरी को प्रभास के अपोज़िट कास्ट किया गया है।

विवाद बढ़ने पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने लिखा: “जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो पूरी निष्ठा से सुनाता हूं। हमारे बीच एक अनकहा NDA (गोपनीयता समझौता) होता है। लेकिन आपने जो किया, उससे आपने खुद को उजागर कर दिया। किसी यंग एक्ट्रेस को नीचा दिखाकर मेरी कहानी को बाहर करना – क्या यही आपका नारीवाद है?”

जल्द शुरू होगी स्पिरिट की शूटिंग

फिल्म स्पिरिट की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इस विवाद ने फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटे और प्रोफेशनलिज़्म को लेकर नई बहस छेड़ दी है। दीपिका की यह स्टैंड, जिसे अब मणिरत्नम और अजय देवगन जैसे बड़े नामों का समर्थन मिल रहा है, आने वाले समय में सेट पर काम के तौर-तरीकों में बदलाव ला सकता है।