नई दिल्ली | 29 मई 2025: स्ट्रीमिंग की दुनिया में Netflix एक बड़ी ताकत बन चुका है और अब ये प्लेटफॉर्म एक बार फिर कई वेब सीरीज के नए सीजन लेकर आ रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कुछ ऐसे शोज़ भी शामिल हैं जो पहले सीजन में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। फिर भी उन्हें नया मौका दिया जा रहा है।
‘ब्लैक वारंट’ की बात करें तो यह सीरीज जनवरी में रिलीज हुई थी और इसे काफी सराहना मिली थी। तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक सुनील गुप्ता और पत्रकार सुनेत्रा चौधरी की किताब पर आधारित इस जेल ड्रामा को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब इसका सीजन 2 जल्द ही देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही, ‘मामला लीगल है’ का भी अगला सीजन जल्द आने वाला है। इस कोर्टरूम कॉमेडी में रवि किशन, निधि बिष्ट और नैला ग्रेवाल जैसे कलाकार थे। रवि किशन इसमें पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी के रोल में थे, जो एक दिन भारत के अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देखते हैं।
‘मिसमैच्ड’ के फैंस के लिए भी खुशखबरी है। रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा को चौथे सीजन के लिए रिन्यू कर दिया गया है। पहला सीजन 2020 में आया था और इसके बाद से इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बनी रही है।
अब बात करते हैं उस शो की जिसे खराब रिव्यू और नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी — ‘द रॉयल्स’। भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की यह रोमांटिक कॉमेडी, जिसमें एक B&B स्टार्टअप और नए ज़माने के राजकुमार की कहानी दिखाई गई थी, मई में रिलीज होने के बावजूद दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। लेकिन Netflix इस शो को एक और मौका दे रहा है और इसका नया सीजन भी लाया जा रहा है।
शो के निर्माता रंगिता और इशिता नंदी ने कहा कि नया सीजन पहले से ज्यादा बड़ा, बोल्ड और ड्रामे से भरपूर होगा।
कुल मिलाकर, Netflix दर्शकों के लिए एक बार फिर मनोरंजन का नया डोज़ लेकर आ रहा है — चाहे वो हिट शोज़ हों या फ्लॉप। अब देखना ये होगा कि पुराने शोज़ की वापसी दर्शकों को रास आती है या नहीं।