OG इवेंट में तलवार लेकर पहुंचे पवन कल्याण, बॉडीगार्ड की बाल-बाल बची जान

By : dineshakula, Last Updated : September 22, 2025 | 12:18 pm

हैदराबाद:  हैदराबाद में फिल्म दे कॉल हिम ओजी के प्री-रिलीज़ इवेंट (OG pre release) के दौरान पवन कल्याण ने स्टेज पर एंट्री करते हुए तलवार लहराई। वह अपने किरदार ओजस गंभीर की लुक में कटाना लेकर मंच पर पहुंचे। यह पल जितना फिल्मी था उतना ही खतरनाक भी क्योंकि तलवार उनके बॉडीगार्ड को बहुत ही करीब से छूते हुए निकल गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पवन कल्याण जो अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इस इवेंट के माहौल ने उन्हें कुछ देर के लिए उनका राजनीतिक पद भुला दिया। उन्होंने मजाक में पूछा क्या आपने कभी देखा है कि कोई डिप्टी सीएम तलवार लेकर घूमे लेकिन ये फिल्म है इसलिए चल जाता है। दर्शकों ने इस पर जोरदार तालियां बजाईं।

पवन ने फिल्म के निर्देशक सुजीत की सराहना करते हुए उन्हें असली हीरो बताया और कहा कि यह आइडिया सुजीत का ही था कि वे किरदार की लुक में इवेंट में शामिल हों। उन्होंने म्यूज़िक डायरेक्टर एस थमन की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए दमदार गाने दिए हैं।

फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए पवन ने प्रियंका मोहन, इमरान हाशमी, श्रीया रेड्डी, रवि के चंद्रन और पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद दिया।

दे कॉल हिम ओजी से इमरान हाशमी साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन दास, प्रकाश राज, शुभलेखा सुधाकर, श्रीया रेड्डी और सुधेव नायर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के ट्रेलर और इस इवेंट ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और अब सभी को पवन कल्याण की इस एक्शन फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।