Prabhas के फैंस ने The Lost Bus ट्रेलर में पहचानी Salaar की BGM, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस समानता की ओर इशारा करते हुए लिखा कि “1:13 से जो म्यूजिक शुरू होता है, वो Salaar BGM जैसा ही है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 9, 2025 / 06:06 PM IST

Hollywood फिल्म The Lost Bus के ट्रेलर में एक खास बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर भारतीय दर्शकों, खासकर Prabhas के फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। फैंस का दावा है कि ट्रेलर में 1:10 मिनट से शुरू होने वाला एक म्यूजिक सेक्शन हूबहू Salaar फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर जैसा है, जिसे रवि बसरूर ने कंपोज किया था।

ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस समानता की ओर इशारा करते हुए लिखा कि “1:13 से जो म्यूजिक शुरू होता है, वो Salaar BGM जैसा ही है।” एक यूजर ने लिखा, “क्या किसी और ने Salaar की BGM सुनी या सिर्फ मुझे ही सुनाई दी?” एक अन्य ने कहा, “1:22 सेकंड पर जो म्यूजिक है, वो #RaviBasrur द्वारा कंपोज की गई Salaar की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उन्हें हॉलीवुड से 2-3 कॉल्स आए थे म्यूजिक कंपोज करने के लिए।”

एक कमेंट में कहा गया, “अब तक आपने इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर्स को हॉलीवुड की BGM कॉपी करते देखा होगा, लेकिन पहली बार हॉलीवुड ने इंडियन फिल्म की BGM ‘चोरी’ कर ली है। यही है Rebelwood!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “Salaar OST is just goated man.”

About Salaar:

Salaar को डायरेक्ट किया है Prashanth Neel ने और इसमें लीड रोल में Prabhas हैं। फिल्म में Prithviraj Sukumaran, Shruti Haasan, Jagapathi Babu, और अन्य प्रमुख कलाकार शामिल हैं। कहानी एक काल्पनिक शहर-राज्य Khansaar की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां Deva (Prabhas) और Varadha (Prithviraj) की दोस्ती और सत्ता संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। इसका म्यूजिक Ravi Basrur ने तैयार किया है।

About The Lost Bus:

The Lost Bus हॉलीवुड फिल्म है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में Matthew McConaughey और America Ferrera ने काम किया है। कहानी 2018 में कैलिफोर्निया के Camp Fire के दौरान स्कूल बस ड्राइवर Kevin McKay की बहादुरी पर केंद्रित है, जिन्होंने 22 बच्चों और उनके शिक्षकों की जान बचाई। फिल्म 3 अक्टूबर से Apple TV+ पर स्ट्रीम हो रही है।