दुबई से वोट डालने आये राजामौली, हैदराबाद हवाई अड्डे से सीधे पहुंचे मतदान केंद्र

By : hashtagu, Last Updated : May 13, 2024 | 12:31 pm

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। लेखक एस.एस. राजामौली (Ss Rajamouli) दुबई से आते ही एयरपोर्ट से सीधे हैदराबाद के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।

राजामौली ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी पत्नी रमा राजामौली की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”दुबई से आया और एयरपोर्ट से तुरंत पोलिंग बूथ पहुंचा, इसीलिए इतना थका हुआ लग रहा हूं। मैंने तो वोट डाल दिया… क्या आपने डाला?”

राजामौली के अलावा, टॉलीवुड सितारे के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया।

चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पॉश जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर वोट डाला।

जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे।

अल्लू अर्जुन भी फिल्म नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए।